मोबाइल की लत से खिलौनों से दूर हो रहे बच्चे, घट रही सक्रियता
मछलीशहर। मोबाइल की बढ़ती लत ने बच्चों के बचपन को आभासी दुनिया में कैद कर दिया है। माता-पिता अपनी व्यस्त दिनचर्या में बच्चों को आसानी से मोबाइल थमा देते हैं, जिससे बच्चे घंटों स्क्रीन में डूबे रहते हैं। नतीजतन उनकी शारीरिक सक्रियता घट रही है और चिड़चिड़ापन बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय खिलौना विक्रेता ने बताया कि बाजार में खिलौनों की कमी नहीं है, लेकिन मोबाइल की वजह से बच्चों की रुचि घट गई है। माता-पिता भी अब खिलौनों की खरीद से बचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में खिलौनों के प्रति लगाव तभी बढ़ेगा जब अभिभावक उन्हें समय देंगे।
परिवार के संयुक्त ढांचे के टूटने से भी स्थिति बिगड़ी है। बच्चे अब दादा-दादी और चचेरे भाई-बहनों के साथ समय नहीं बिता पाते, जिससे खिलौनों से खेलने का आनंद भी कम हो गया है। इसका नकारात्मक असर उनके सामाजिक जीवन, स्वास्थ्य और मानसिक विकास पर पड़ रहा है
Comments
Post a Comment