पहली बारिश में धंसी रोडवेज बस अड्डे की इंटरलॉकिंग, टूटी बाउंड्रीवाल

बदलापुर। कस्बे के सरोखनपुर स्थित नवनिर्मित रोडवेज बस अड्डे का घटिया निर्माण पहली ही बारिश में बेनकाब हो गया। गुरुवार रात हुई मूसलाधार बारिश में इंटरलॉकिंग फर्श धंस गयी और परिसर के बीच बने तालाब की चारदीवारी का बड़ा हिस्सा टूटकर लटक गया।

यह बस अड्डा आठ दिसम्बर 2024 को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा 5 करोड़ 54 लाख 60 हजार रुपये की लागत से लोकार्पित किया गया था। उद्घाटन के सात माह बाद भी यहां से बसों का नियमित संचालन शुरू नहीं हो सका है, लेकिन बरसात ने निर्माण की पोल खोल दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, परिसर में लगे एक दर्जन पंखे, जाली, और सबमर्सिबल पंप की फर्श भी धंस गई है। दक्षिण और पूर्व दिशा की पूरी दीवार टूटकर असंतुलित हो चुकी है। चहरदीवारी के किनारे-किनारे कई जगह धंसान स्पष्ट दिख रहा है, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है।

लोगों का कहना है कि यह हालात निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हैं। यदि बस चालक सावधानी नहीं बरतें, तो किसी भी समय वाहन धंसने की आशंका है।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार