विद्यालयों के औचक निरीक्षण में डीएम को मिली तमाम कमियां डांट पिलाते हुए मांगा इन लोगो से स्पष्टीकरण

जौनपुर। उच्चतर और प्राथमिक विद्यालयो सहित इंग्लिश मीडियम के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में डीएम को शैक्षणिक लेवल परखा शैक्षिक स्तर कमजोर मिलने पर शिक्षको की लगाई क्लास तो साफ-सफाई न होने तथा छात्र छात्राओ के लिए मूल भूत सुविधाओ की कमी पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई और तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया साथ ही बीएसए को शिक्षको से स्पष्टीकरण लेने को कहा है।
बता दे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा जनपद के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजना, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल रसूलपुर ओझनिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पित्तुपुर, मुफ्तीगंज, अभिनव प्राथमिक विद्यालय, मुर्तजाबाद मुफ्तीगंज का औचक निरीक्षण किया गया।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजना में कक्षा 08 की नेहा विश्वकर्मा एवं राज नंदनी से वर्गमूल के सवाल हल करवाएं। कक्षा 6 की अनंत, निधि, आयुष आनंद से हिंदी की किताब पढ़वाया। इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल रसूलपुर, ओझनिया में वजन पंजिका के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम राय को निर्देशित किया कि बच्चों के वजन की प्रविष्ठि को गंभीरता पूर्वक भरे और जिन बच्चों का वजन कम हो रहा है उसका कारण जानने का प्रयास करें।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पित्तुपुर मुफ्तीगंज के निरीक्षण के दौरान कक्षा 07 की खुशी यादव से देश में बहने वाली 05 नदियों का नाम पूंछा। विद्यालय में पंखे खराब हालत में मिले जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी स्टाफ को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। उन्होंने हेड मास्टर कृष्णा कुमार को निर्देशित किया कि विद्यालय में पंखे तत्काल ठीक कराए जाएं। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई अभियान चलाकर कराया जाए। विद्यालय में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध रहे। स्कूल की रंगाई-पुताई कराना सुनिश्चित करें।
अभिनव विद्यालय मुर्तजाबाद के निरीक्षण के दौरान कक्षा 3 की जाह्नवी, जीनत से हिंदी पढ़वाया और विद्यालय में लर्निंग लेवल कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय के सभी अध्यापकों का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। सफाई कर्मी 15 दिनों से विद्यालय में सफाई करने नहीं आ रहा है यह मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल को निर्देशित किया कि सभी अध्यापकों को एक निर्देश जारी करे कि विद्यालय बंद होने के उपरांत विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों के अभिभावकों से बातचीत करें और उन्हें अपने बच्चों को स्कूल नियमित रूप से भेजने के लिए जागरूक व प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चों को बुलाकर ब्लैक बोर्ड पर सवाल हल कराने का अभ्यास कराया जाए।इस अवसर पर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी शिवानी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल, एमडीएम प्रभारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त