गुण्डा टैक्स वसूली की धमकी भरे पत्र के साथ दो जिन्दा बम मिलने से मच गया है हड़कंप




भदोही । जनपद भदोही के  कोतवाली गोपीगंज   क्षेत्र स्थित रामपुर कायस्थान गांव में रविवार को दो अलग- अलग स्थानों से देशी जिंदा बम के साथ धमकी भरे पत्र भी बरामद हुए हैं । सूचना पर भदोही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक़ बताया गया है कि आज रवीवार को डायल 112 की सूचना के आधार पर थाना गोपीगंज अन्तर्गत ग्राम रामपुर में 2 देसी बम क्रमशः रमेश सिंह के घर में खड़ी वैगनार कार के ऊपर, तथा वहाँ से 100 मीटर की दूरी पर जमालुद्दीन खान के बने मकान के बाहर चहारदीवारी के बाहर खेत से देसी जिन्दा बम बरामद हुआ है।
घटना स्थल के पास से ही एक हस्त लिखित पत्र भी मिला है जिसमें ग्राम प्रधान रमेश सिंह से दो लाख रुपये तथा जमालुद्दीन खां से 10 लाख रुपयों की मांग की गई है। जमालुद्दीन के पत्र में बम के आरोपियों ने 10 लाख न होने पर 5 लाख रुपये से काम चलाने की बात लिखी गई है। तथा बम रखने वाले लोगों ने अपने आप को नक्सली संगठन का होना बताया है ।
नक्सली पत्र व बम की सूचना पर थाना गोपीगंज की पुलिस के अतिरिक्त जनपद के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं । जिन्दा बम को निष्प्रभावी करने के लिए 36 बटालियन पीएसी रामनगर से बम डिस्पोजल दस्ता को बुलाया गया है । साथ ही बरामद बम के बारे में तथा घटना स्थल से प्राप्त पत्र के बारे में जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है । जांच के लिए स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम लगाई गई है । वही ग्राम प्रधान की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया