हनी ट्रैप में फंसा युवक साइबर ठगों ने उड़ाए लाखों



थरवई।  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा एक युवक साइबर ठगों के हनी ट्रैप का शिकार हो गया। आरोपियों ने उसे वीडियो कॉल कर फंसाया, अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूल लिए। जानकारी के मुताबिक, थरवई थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी नागेंद्र कुमार पुत्र बुद्धू राम बीते दिनों किसी काम से कानपुर गया था। बुधवार की सुबह जब वह ट्रेन से प्रयागराज लौट रहा था, तभी उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल पर साइबर अपराधियों ने अश्लील वीडियो दिखाया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धमकी देकर कई किश्तों में ऑनलाइन रकम ऐंठ ली। घटना को छिपाने के लिए नागेंद्र ने थरवई थाने में अपहरण व लूट की झूठी तहरीर दी। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक संयम जायसवाल ने पीड़ित को घटनास्थल पर बुलाकर पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। सख्ती से पूछताछ करने पर पूरा राज खुल गया। नागेंद्र ने बताया कि पूरी वारदात ट्रेन में हुई थी और उसने पुलिस से माफी भी मांगी। थरवई पुलिस ने मामले को साइबर अपराध थाना में भेजने की बात कही है।


    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार