अमन सोनी हत्याकांड पर पुलिस की कार्यप्रणाली की निन्दा की गई


 
फाफामऊ। गुरुवार को फाफामऊ बाजार मे स्वर्णकारो की एक बैठक भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी की अध्यक्षता मे आहूत कि गयीं।  जिसमे मऊ आइमा थानाक्षेत्र  नहर के पास सराफा व्यापारी अमन सोनी 25 वर्ष की गला रेत कर नहर मे फेकने से हुई मौत से परिवार व गांव के लोगों द्वारा चक्का जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने पर पुलिस द्वारा पीडित परिवार के ऊपर लाठीचार्ज कर मुकदमा लिख लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। और परिवार की किसी प्रकार का सहायता न मिलने पर क्षोभ व्यक्त कर पुलिस प्रसासन की निन्दा की गई। बैठक के उपरांत सभी व्यापारी पीडित के घर गये और परिवार को ढाढस बधाया तथा मंत्री जयोति सोनी ने जिलाअधिकारी, उप जिलाधिकारी और पुलिस प्रसासन से बात कर पीडित परिवार व गांव के लोगों के ऊपर दर्ज मुकदमा वापस लेने तथा आर्थिक सहायता व सुरक्षा देने की मांग कि गई। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल, आर.डी.वर्मा, रामकुमार सोनी,कृष्ण कुमार सोनी श्याम बाबू सोनी,बब्बू सोनी,अमन सोनी कन्हैया.सोनी,जे.पी.सोनी,बच्चा सोनी,उमेश सोनी,योगेश वर्मा, मनोज सोनी,सहित देवारिया से आये नीरज सोनी द्वारा मौके पर आर्थिक मदद की।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार