लाडनपुर तिराहे पर चोरी की बाइक संग युवक गिरफ्तार
जफराबाद, 22 अगस्त 2025। थाना क्षेत्र के लाडनपुर तिराहे के पास गुरुवार की देर शाम पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, समोपुर खुर्द गांव निवासी फागुलाल चौहान की बाइक 18 अगस्त को घर के पास से चोरी हो गई थी। पीड़ित ने अगले दिन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस टीम बाइक चोर की तलाश में जुटी थी।
गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एसआई जयशंकर सिंह, अली अहमद और संदीप कुमार टीम के साथ बाईपास तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक बाइक से आता दिखा। रोकने पर पूछताछ के दौरान युवक घबराने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शैलेश चौहान उर्फ छेदी पुत्र स्वर्गीय राम उजागिर चौहान निवासी समोपुर खुर्द बताया।
पुलिस ने बरामद बाइक की पहचान कराई तो वह गांव के ही फागुलाल चौहान की निकली। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया।
Comments
Post a Comment