लाडनपुर तिराहे पर चोरी की बाइक संग युवक गिरफ्तार

जफराबाद, 22 अगस्त 2025। थाना क्षेत्र के लाडनपुर तिराहे के पास गुरुवार की देर शाम पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार, समोपुर खुर्द गांव निवासी फागुलाल चौहान की बाइक 18 अगस्त को घर के पास से चोरी हो गई थी। पीड़ित ने अगले दिन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस टीम बाइक चोर की तलाश में जुटी थी।

गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एसआई जयशंकर सिंह, अली अहमद और संदीप कुमार टीम के साथ बाईपास तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक बाइक से आता दिखा। रोकने पर पूछताछ के दौरान युवक घबराने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शैलेश चौहान उर्फ छेदी पुत्र स्वर्गीय राम उजागिर चौहान निवासी समोपुर खुर्द बताया।

पुलिस ने बरामद बाइक की पहचान कराई तो वह गांव के ही फागुलाल चौहान की निकली। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी