हुक्का बार में खेतासराय पुलिस ने मारा छापा ,,संचालक समेत 30 गिरफ्तार, कार्रवाई से हड़कम्प


स्कूली छात्र समेत अवांछनीय तत्वों का होता था जमावड़ा

जौनपुर,खेतासराय --शाहगंज जौनपुर नेशनल हाईवे पर आज़ाद नहर के पास एक रेस्टुरेंट में चल रहे हुक्का बार में बीती रात खेतासराय पुलिस टीम ने छापा मारा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस दौरान मौके से हुक्का पीने में प्रयोग होने वाला केमिकल व अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद किया है। पूछताछ के लिए पुलिस टीम ने हुक्का बार संचालक समेत 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि आजाद नहर के समीप गोरारी खलीलपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में बड़े पैमाने पर युवकों को नशे के रूप में हुक्का पिलाया जा रहा है।
पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन चार बजे तक यहां स्कूल जाने वाले युवा छात्रों की भारी भीड़ होती है। इसके अलावा देर रात को भी इस हुक्का बार में समाज विरोधी तत्वों का जमावड़ा होता है । इस दौरान मौके पर पकड़े गए हुक्का बार संचालक समेत सभी 30 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाया।

अचानक हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया । जो युवक गिरफ्तार किए गए थे उनके परिजन देर रात को ही थाना परिसर में पहुंच गए।
28 युवकों को उनके भविष्य का हवाला देते हुए निजी मुचलके पर क्षमा याचना के साथ छोड़ दिया गया।
हुक्का बार संचालक मोहम्मद अदनान पुत्र कौसर निवासी सोंधी, मोहम्मद इमरान पुत्र अज़फर खान निवासी ग्राम लपरी, थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर का चालान न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई में खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय रॉय के साथ कस्बा इंचार्ज तारिक अंसारी,
हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, कांस्टेबल दिनेश यादव, मनीष यादव मुख्य रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार