पुलिस मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर गिरफ्तार दो तस्करो के पैर में लगी गोली


जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश भाग गए। पुलिस की गिरफ्त में आए तीन पशु तस्करों में से दो के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बोलेरो, दो गोवंश, दो तमंचा, चार कारतूस, पांच मोबाइल व नकदी आदि बरामद किया।
महराजगंज पुलिस, सर्विलांस व एसओजी के संयुक्त टीम रात्रि चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि पिकअप चोरी के आरोपी पशु तस्कर सुजानगंज की तरफ से आ रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने उमरीकला मोड़ के पास घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद तेज रफ्तार दो वाहन आते दिखे।
पुलिस टीम ने रुकने का प्रयास किया तो बोलेरो सवार बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की तो बोलेरो सवार तीन बदमाश उतरकर खेत की तरफ से फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की फायरिंग से दो बदमाश घायल होकर गिर पड़े व एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
गोली लगने से उमर अली उर्फ नन्हकू निवासी लमहन थाना महराजगंज, बुनेल कंकाली उर्फ आसिफ निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गंभीरपुर आजमगढ़ घायल हो गए, वहीं एक अन्य तस्कर शमीउल्लाह कुरैशी निवासी फरीहा थाना निजामाबाद आजमगढ़ है। इन तीनों के ऊपर आजमगढ़, जौनपुर, अंबेडकर नगर के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
वहीं दूसरे वाहन पिकअप में सवार तीन अन्य बदमाश तेज गति में वाहन चलाते हुए बदलापुर की तरफ भाग गए। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार सीएचसी बदलापुर से सदर अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत