कोरोना की दूसरी पारी लेती जा रही विकराल रूप,आज 724 मरीज पाजिटिव पाये गये



जौनपुर। कोरोना का दूसरा चरण जनपद में हाहाकार मचा कर रख दिया है। लगातार बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या ने पूरे जनपद में दहशत कायम कर रखा है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि आज जनपद में 724 कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीज पाये गये है 
आज 2668 मरीजों की जांच रिपोर्ट आयी जिसमें 1944 निगेटिव रहे तो 724 पाजिटिव पाये गये है। सरकारी आंकड़े के अनुसार अब तक 110 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गयी है। जनपद में बाहर से आने वाले 145 लोगों की जांच स्टेशनों पर करायी गयी है। सरकारी आंकड़े के अनुसार 2441 कोरोना संक्रमण से  संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
चिकित्सक मानते हैं कि कोरोना का दूसरा चरण बेहद खतरनाक एवं भयावह स्थिति  वाला साबित हो रहा है। कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों पर सीधा हमला उनके लंस पर पड़ रहा है। जो देखते ही देखते जान लेवा बन जाता है। एक सप्ताह के कोरोना संक्रमण पर नजर डाला जाये तो अब तक 10 लोगों की मौते कोरोना संक्रमण के चलते हो गयी है। यहां श्मसान घाट पर लगभग रोज एक दो कोरोना संक्रमितो की लाशे जलायी जा रही है।    

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल