सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दिया यह शख्त आदेश

 

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 29 जून से 03 जुलाई 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से वृहद जन-जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। 
बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा नगर विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के अन्तर्गत 29 जून 2022 से 03 जुलाई 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से वृहद जन-जागरूकता अभियान ’’रेस’’ (रिडक्शन, अवेयरनेस सर्कुलर (समाधान) और (मास) एंगेजमेंट) आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है। 
जनपद के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थल, बस अड्डे, बाजार, मण्डी, रेलवे लाईन व रेलवे स्टेशन, कार्यालय परिसरों, शैक्षिक संस्थानों के परिसरों, खाली पड़ी भूमि, घाट एवं नदी-नालों के किनारें इत्यादि स्थलों पर व्यापक जन सहयोग एवं राजकीय संसाधनों की सहायता से प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित कराते हुए उसे ब्राण्ड ओनर्स एवं री-साईक्लर्स के माध्यम से निस्तारित कराया जाना है और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में वृहद जन-जागरूकता अभियान चलाया जाना है। 
29 जून 2022 को प्लास्टिक से मुक्त जीवन थीम के अंतर्गत इस कार्यक्रम की लांचिंग जागरुकता कार्यक्रम, स्वच्छता शपथ, प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नगर निकाय स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी प्रतिबंध हेतु स्कूल, कार्यस्थल, पार्क तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महाशपथ अभियान का आयोजन किया जाएगा। हॉटस्पॉट परिवहन केंद्र, रेलवे लाइन स्टेशन, बस स्टेशन तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्लास्टिक कलेक्शन एवं महासफाई का आयोजन किया जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध प्रबंधन तथा विकल्पों पर स्कूलों और डब्ल्यू ए पार्क तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। 
30 जून 2022 को 3आरएस रिड्यूस, रियूज, री-साइकिल थीम के अंतर्गत प्लास्टिक के रोकथाम हेतु स्कूल, कार्यस्थल, पार्क तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महा संपर्क अभियान का आयोजन किया जाएगा। हॉटस्पॉट, परिवहन केंद्र, रेलवे लाइन, स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक कलेक्शन एवं महा सफाई का आयोजन किया जाएगा। अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाने हेतु अप-साइकिलिंग कार्य योजनाओं का आयोजन कार्यशाला में बनाई गई वस्तुओं को इको मेला का आयोजन कर प्रदर्शित किया जाएगा। 
01 जुलाई 2022 को लांच ऑफ प्लास्टिक फ्री जोन थीम के अंतर्गत प्लास्टिक के रोकथाम हेतु कार्यक्रम किया जाएगा। 02 जुलाई 2022 को घाट है तो ठाट है थीम के अंतर्गत घाटो, तालाबों पर महा सफाई का आयोजन किया जाएगा। नालों व नालियों की साफ-सफाई की जाएगी।03 जुलाई 2022 को स्वच्छता से सम्मान के अंतर्गत इको मेला का आयोजन किया जाएगा। अनौपचारिक कचरा, संग्रहकर्ता, स्वयंसेवी संस्थानों, ग्रीन हीरोज की स्थापना की गयी है
उन्होंने अवगत कराया कि 03 जुलाई 2022 को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त दिवस के शुभ अवसर पर राज्य स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट की समाधानों एवं सफल प्रयोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त किए जाने हेतु ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित कराई जाएगी। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, डीएफओ प्रवीण खरे, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल