जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में पत्रकारों के हितों पर हुई चर्चा
फर्जी पत्रकारों पर होगी कठोर कार्रवाई :डीएम
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हितों, स्वास्थ्य लाभ, पेंशन योजना, प्रेस की स्वतंत्रता और जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
बैठक में पत्रकार प्रतिनिधियों ने फर्जी एवं अमान्य पत्रकारों के बढ़ते दखल पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि ऐसे मामलों की नियमानुसार जांच कराई जाएगी और समिति की संस्तुति के आधार पर उचित कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
वरिष्ठ पत्रकारों को मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देशित किया कि 70 वर्ष से अधिक आयु वाले पत्रकारों एवं अन्य पात्र मीडिया प्रतिनिधियों के आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड शीघ्र बनाए जाएं, ताकि उन्हें समय पर समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
खबरों की सत्यता हो प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने सभी पत्रकारों से आग्रह किया कि किसी भी सकारात्मक या नकारात्मक समाचार के प्रकाशन से पूर्व संबंधित अधिकारी का पक्ष (वर्जन) अवश्य लें, जिससे खबर की प्रामाणिकता सुनिश्चित की जा सके और जनमानस में भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।
मीडिया और प्रशासन के बीच सौहार्द की अपील
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मीडिया और प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने हेतु संवाद की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।
बैठक में जिला सूचना अधिकारी, समिति के अन्य सदस्य पत्रकार प्रतिनिधिगण, और प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment