अखिल भारतीय श्री कृष्ण चेतना संस्थान में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव



फाफामऊ (प्रयागराज)। अखिल भारतीय श्रीकृष्ण चेतना संस्थान, कृष्णापुरम गद्दोपुर फाफामऊ में रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव की शुरुआत प्रातःकालीन मंगल आरती और वेद मंत्रोच्चारण से हुई। इसके बाद दिनभर भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर और आसपास का वातावरण "हरे कृष्ण-हरे राम" के जयघोष से गूंजता रहा। जन्मोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कारगिल युद्ध के हीरो एवं परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र यादव का भक्तों ने जोरदार स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि विनोद यादव और प्रो. धनंजय यादव ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कैप्टन योगेंद्र यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, नीति और साहस के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे श्रीकृष्ण के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र और समाज की सेवा करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जयनाथ यादव, रामकुमार यादव और जीतलाल यादव ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्मोत्सव आस्था और भक्ति का पर्व है, जो हमें सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने का संदेश देता है। समिति के कोषाध्यक्ष धर्मराज यादव ने बताया कि जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए कई दिन पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था। शाम को भव्य झांकियां निकाली गईं जिनमें श्रीकृष्ण जन्म, माखन चोरी और गोकुल की विभिन्न लीलाओं का जीवंत प्रदर्शन किया गया। इन झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जन्माष्टमी की रात जैसे ही घड़ी ने बारह बजाए, मंदिर परिसर में “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के गगनभेदी जयघोष गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्म की महाआरती की और प्रसाद वितरण किया गया। देर रात तक भजन-कीर्तन, संकीर्तन और नृत्य-नाटिकाओं का सिलसिला चलता रहा।  स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के गांवों और कस्बों से भी भारी संख्या में भक्त पहुंचे। महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। भक्तों ने कहा कि इस बार का आयोजन पहले की तुलना में अधिक भव्य और ऐतिहासिक रहा।

   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार