कोतवाली पुलिस की फुर्ती और सूझबूझ से बड़ी चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार


250 किलो एल्यूमीनियम क्वायल बरामद कर पुलिस ने फिर दिखाया अपना दम

जौनपुर, कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए विद्युत कार्यशाला से हुई भारी चोरी का पर्दाफाश कर दिया। महज 24 घंटे के भीतर चोरी की गई 250 किलो एल्यूमीनियम कीमती तारों को न केवल बरामद किया गया, बल्कि वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने स्वयं कमान संभाली और उनकी अगुवाई में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर यह सफलता हासिल की।23 अगस्त की रात विद्युत कार्यशाला अहियापुर के स्टोर से स्क्रैप में रखे करीब 250 किलो एल्यूमीनियम क्वायल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए थे। सूचना पर कोतवाली थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच में तेजी लाई गई।

24 अगस्त को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विद्युत कार्यशाला के पीछे एक सुनसान स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। मोहम्मद अरमान पुत्र अतिउल्ला, निवासी शहाबुद्दीनपुर  ने स्वीकार किया कि उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोरी के माल को बेचने की फिराक में था।पुलिस टीम की यह सराहनीय कार्यवाही न सिर्फ अपराध पर लगाम कसने में सफल रही, बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना को भी और मजबूत किया है।

जनपदवासियों ने कोतवाली पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इसी प्रकार भविष्य में भी अपराधियों के विरुद्ध कठोर कद

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार