मानव शरीर में ही बसता है प्रभु : संत पंकज ,शराब और मांसाहार से दूर रहने का आह्वान


जौनपुर --जयगुरुदेव शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा सोमवार को महन्त राम आसरे दास इण्टर कालेज मैदान लपरी में पहुंची। यहां आयोजित सत्संग सभा में संत पंकज जी महाराज ने कहा कि मानव शरीर में ही प्रभु बसता है। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त हिंसा के पीछे शराब ही कारण है, जिसका बढ़ता चलन स्वयं, समाज और देश के लिए घातक है।

संत पंकज जी ने युवाओं से शराब जैसे व्यसनों से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि मांसाहार करने से तरह-तरह की बीमारियां पैदा हो सकती हैं। उन्होंने शाकाहार अपनाने और नशों का त्याग करने का संदेश दिया। साथ ही कहा कि आगे का समय अच्छा नहीं है, इसलिए समय से सचेत होने की आवश्यकता है।

पंकज जी ने कहा कि परमात्मा ने मानव शरीर सर्वोत्तम बनाया है, इसलिए इसका सही उपयोग करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित जनों को मानवतावादी बनने, नशामुक्त रहने और शाकाहार अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ऋषिदेव श्रीवास्तव, बालेन्द्र मिश्र, सुरेश यादव, राकेश शर्मा, दल सिंगार, प्रबंधक अभिषेक कुमार यादव, प्रधानाचार्य महेन्द्र नाथ यादव, प्रेम चन्द यादव पूर्व प्रधान, सहयोगी संगत अम्बेडकर नगर के रामलखन यादव, चौथीराम मौर्य, श्रीपत चौहान, अनुराग आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद यात्रा अगले पड़ाव कबीरुद्दीनपुर निकट धर्मापुर बाजार के लिए प्रस्थान कर गई।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार