मानव शरीर में ही बसता है प्रभु : संत पंकज ,शराब और मांसाहार से दूर रहने का आह्वान
संत पंकज जी ने युवाओं से शराब जैसे व्यसनों से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि मांसाहार करने से तरह-तरह की बीमारियां पैदा हो सकती हैं। उन्होंने शाकाहार अपनाने और नशों का त्याग करने का संदेश दिया। साथ ही कहा कि आगे का समय अच्छा नहीं है, इसलिए समय से सचेत होने की आवश्यकता है।
पंकज जी ने कहा कि परमात्मा ने मानव शरीर सर्वोत्तम बनाया है, इसलिए इसका सही उपयोग करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित जनों को मानवतावादी बनने, नशामुक्त रहने और शाकाहार अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ऋषिदेव श्रीवास्तव, बालेन्द्र मिश्र, सुरेश यादव, राकेश शर्मा, दल सिंगार, प्रबंधक अभिषेक कुमार यादव, प्रधानाचार्य महेन्द्र नाथ यादव, प्रेम चन्द यादव पूर्व प्रधान, सहयोगी संगत अम्बेडकर नगर के रामलखन यादव, चौथीराम मौर्य, श्रीपत चौहान, अनुराग आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद यात्रा अगले पड़ाव कबीरुद्दीनपुर निकट धर्मापुर बाजार के लिए प्रस्थान कर गई।
Comments
Post a Comment