सुजानगंज पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, भतीजा ही निकला हत्यारा


जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए मृतक के भतीजे को ही हत्यारा बताया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और ईंट बरामद की है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व में पंजीकृत मुकदमा संख्या 234/25 धारा 191(2), 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत वांछित आरोपी भगवान यादव उर्फ प्रदीप यादव पुत्र भगेलू निवासी ग्राम सराय पडरी थाना सुजानगंज (उम्र लगभग 19 वर्ष) को 25 अगस्त 2025 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और ईंट भी बरामद कर ली। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय
  • हेड कांस्टेबल जितेश कुमार
  • हेड कांस्टेबल अजीत यादव
  • कांस्टेबल संजीव

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार