35 वर्षीया दो बच्चो की मां जानें कैसे करने लगी 17 साल के किशोर से प्यार, शादी की जिद पर अड़ी



जौनपुर। जनपद के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित ग्राम बरईपार में उस समय हडकंप मच गया जब एक 35 वर्षीय दो बच्चो की मां गांव में पहुंच कर एक 17 वर्षीय युवक को अपना प्रेमी बताते हुए शादी करने की जिद पर अड़ गयी और गांव में चर्चा शुरू हो गयी है। मामले की पंचायत चल रही है। 
खबर है कि मोबाइल फोन पर मिसकाल से शुरू प्रेम की कहांनी कुछ इस कदर परवान चढ़ींं कि प्रेमिका को समझाने के लिए पंचायत तक करनी पड़ गई। परिजनों के अनुसार मिस कॉल से किशोर संग प्यार होने के बाद अब महिला शादी की जिद पर अड़ी है। वहीं अधिक उम्र की प्रेमिका और उसके बच्‍चे होने की जानकारी होने के बाद से किशोर के परिजन काफी परेशान हो गए हैं। 
बता दें सिकरारा थाना क्षेत्र के बरईपार के पास एक गांव में गुरुवार की शाम छह बजे के आसपास मडियांहू क्षेत्र की एक महिला अपने प्रेमी से मिलने उसके गांव आ धमकी। उसका कहना है कि युवक से उसकी मिस कॉल करने के बाद बातचीत होने लगी। बातचीत होते होते दोनों के बीच प्यार मोहब्बत की बातें होने लगी। यह सिलसिला लगभग एक साल से चल रहा था। महिला गुरुवार प्रेमी के गांव का पता लगाते गांव आ धमकी। गांव आने के बाद गांव में इस बात को लेकर कानोकान चर्चा शुरू हो गयी। प्रेमी के घर हड़कंप मच गया। बात फैली तो गांव में भीड़ भी इकट्ठा हो गई। बातचीत में पता चला कि दोनों आपस मे बहुत प्यार करते हैं।
मिस कॉल से प्यार का सिलसिला शुरू हुआ शादी का वादा भी लड़के ने युवती से कर लिया था। चर्चा की बात यह रही कि लड़का 17 साल का है वही लड़की की उम्र लगभग 35 साल है। लड़के के घरवाले इस बात के लिए राजी नहीं है अगल बगल के लोग लड़की को समझाते रहे। देर रात तक मामला हल नहीं हुआ है। लड़के ने भी कुबूल किया है कि उसे मिस कॉल से प्यार हुआ था और बाद में बात प्यार मोहब्बत में बदल गई अब लड़का भी परिवार वालों के सामने कुछ नही बोल रहा है। इधर नाबालिक लड़के और दो बच्चो की मां के बीच प्रेम की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा