आइए जानते है महिला चिकित्सक ने अधीक्षक पर क्या लगाया आरोप,सीएमओ ने दिये जांच के आदेश




जौनपुर। आयुष चिकित्सक ने सीएचसी केराकत के अधीक्षक पर सुविधा शुल्क मांगने और न देने पर बर्खास्त करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
महिला चिकित्सक का कहना है कि वह रोज ड्यूटी पर आती हैं, फिर भी परेशान करने के लिए अनुपस्थित कर दिया जाता है। चिकित्सा अधीक्षक वेतन में हिस्से की मांग करते हैं, विरोध पर बर्खास्त कराने की धमकी देते हैं। महिला चिकित्सक ने कोतवाली में तहरीर देने के बाद जिलाधिकारी से भी शिकायत की बात कही है। वहीं चिकित्सा अधीक्षक एके सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। केराकत कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि महिला चिकित्सक कोतवाली आईं थी, मामला सज्ञान में है, कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मामला स्वास्थ्य विभाग का है तो जो उच्चाधिकारियों का आदेश होगा उसका पालन होगा। वहीं सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा मामला है तो जांच कराऊंगी।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत