शान्ति समिति की बैठक में डीएम एसपी की अपील शासन के निर्देशानुसार शान्ति पूर्वक मनाये त्योहार



जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर की उपस्थिति में आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के संबंध में जनपद के समस्त थानों की शांति समितियों की बैठक कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में संपन्न हुई।      
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होली एवं शब्बेबारात के त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। शांति समित के सदस्यों को आश्वासन देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार के समय जनपद में साफ-सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर जर्जर एवं लटकते तार हो तो उन्हें सही करा लें। समिति के सदस्य से अनुरोध किया कि अगर कही कच्ची अवैध शराब बेचने की जानकारी हो तो उसकी सूचना अवश्य दें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना फिर से बढ़ रहा है, इसलिए सतर्कता बरतना अतिआवश्यक है। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि प्रशासन की बात लोगो तक पहुचाये । कोई भी अराजकत्तत्व त्यौहार में विघ्न न डालने पाए।
 पुलिस अधीक्षक ने सभी से अपील की कि त्योहारों में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न होने दिया जाए, त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि आगमी पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की अराजकता न फैलने दिया जाए। कोरोना के बाद यह होली का पहला त्यौहार है, हमें अपनी, अपने परिवार एवं जनपदवासियों की सुरक्षा करनी चाहिए और कोविड-19 के नियमों का पालन रखते हुए त्यौहार मनाया जाये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया द्वारा अगर धार्मिक भावना आदि पर भड़काऊ शब्द का इस्तेमाल किया जाये तो हमे अवगत कराएं, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
  शांति समिति के सदस्य डॉ शकील ने कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि जनपद में किसी भी प्रकार की अनचाही घटना न होने पाए। डॉ कमर अब्बास ने कहा कि सिराजे हिंद की धरती पर हिंदू मुसलमान मिलजुल कर सभी त्यौहार मनाते हैं, उन्होंने भरोसा दिलाया है कि ये त्यौहार भी मिलजुलकर मनाएंगे। इस अवसर पर रविन्द्र जायसवाल, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, असलम खान ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राम प्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

डीएम जौनपुर पर हाईकोर्ट हुआ शख्त लगाया जुर्माना,18 दिसम्बर के पहले जमा करने का दिया आदेश

अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट,जानिए मस्जिद के वक्फ बोर्ड ने दाखिल याचिका में क्या मांग किया है