जानिए कहां भैंस ने जना दो मुंह आठ पैर वाला बच्चा, ग्रामीणो में कौतूहल और चर्चा


जौनपुर। जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र स्थित बड़नपुर (उछहिलपुर) गांव में शनिवार 18 जून 22 को आपरेशन के जरिए भैंस के गर्भ से मृत भैंस का बच्चा निकाला गया,जिसके पास दो मुंह आठ पैर देखने को मिला। भैंस के ऐसे विचित्र बच्चे की वजह से लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना रहा। हलांकि ग्रामीण इसे ईश्वर की रचना मानकर चर्चा करते नजर आये।
बताते चलें कि खुटहन क्षेत्र के बड़नपुर (उछाहिलपुर)निवासी सन्तसरण यादव की भैंस प्रसव पीड़ा से कराह रही थी, जिस पर पशुपालक सीमेन चढ़ाने वाले बैफ कर्मी प्रमोद को बुलवाया जब वह अपने सहयोगियों समेत गर्भ कराने मे असमर्थ रहें तो इसकी सूचना राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में तैनात पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल को दी गई,चिकित्सक ने जांच के दौरान गर्भ में ही बच्चे के मृत होने की आशंका जताते हुए आपरेशन करना आवश्यक बताया।
पशुपालक के आग्रह पर चिकित्सक ने आपरेशन कर भैंस के गर्भ मे मृत अवस्था में पड़े बच्चे को बाहर निकाला बाहर निकालते हैं लोग दंग रह गए।दो मुंह आठ पैर वाला बच्चा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। देखते ही देखते ऐसे बच्चे को देखने वालों  की भीड़ जमा हो गई।आपरेशन कर निकाले गए बच्चे को देख लोग आश्चर्यचकित रह गए इधर भैंस को स्वस्थ देख पशुपालक ने पशुचिकित्सक के प्रति आभार जताया।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली