डा.हिमांशु राय बने कृषि वैज्ञानिक,नियुक्ति के बाद लगा बधाई देने वालों का तांता


जौनपुर । धर्मापुर विकास खंड अन्तर्गत सरैंया गांव निवासी डा. हिमांशु राय का चयन कृषि वैज्ञानिक  ( विषय वस्तु विशेषज्ञ ) के रुप में कृषि विज्ञान केन्द्र पिलखी  जनपद मऊ में होने पर परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई , श्री राय के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया । डा. हिमांशु राय के पिता  अशोक कुमार राय ने बताया कि उनका  बेटा बचपन से ही पढ़ने लिखने में होशियार था, उसके विषय वस्तु विशेषज्ञ के रुप में चयन होने पर परिजनों सहित श्रेत्रीय लोगों में भी खुशी  का माहौल है । डा. हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय  माता पिता , गुरुजनों सहित अपने सहपाठियों को  देते हुए कहा कि लगातार मेहनत , ईमानदारी व एकाग्रता से किये गये कार्य का परिणाम बेहतर होता है  । सफलता देर सबेर जरुर मिलती है , कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता । बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, डा. देवरुप तिवारी अवकाश प्राप्त प्राचार्य गांधी ‌स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज बरदह आजमगढ़, धनश्याम राय,  उद्योगपति  सत्यजीत राय, डा. सुरेश चन्द्र राय, वरिष्ठ अधिवक्ता  दिवाकर राय , विनोद राय प्रधानाचार्य ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर, शिक्षक नेता रमेश सिंह, उद्योगपति सच्चिदानन्द राय मुन्ना, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, प्रवीण, अभिषेक, नवीन, मनोज, आशिष आदि रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार