कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बच्चों को बांटा मास्क साबुन फल



  जौनपुर । कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते लाक डाऊन के दौरान माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन्स के तत्वावधान में लगातार किसी  न किसी तरह से गरीब मजलूमों की सेवा किया जा रहा है।  आज मीरपुर वार्ड के विशेषरपुर मुहल्ला में प्राथमिक विद्यालय के गरीब बच्चों को  फेस मास्क ,केला व एक लाइफ बॉय साबुन का वितरण कर उन्हें कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने का काम किया गया है। इस क्रम में आज लगभग 60 बच्चों को सामानों का वितरण  किया गया।प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना रानी द्वारों साबुन से हाथ धोने का तरीका व ऑन लाइन पढ़ाई पर बच्चों के बीच चर्चा की गयी तथा इनके द्वारा बच्चों को दिए हुए काम को घर घर जाकर कॉपी भी जांची गयी। इस कार्यक्रम में संस्था संरक्षक ध्रुव कुशवाहा, कोषाध्यक्ष कमलेश,किशोर,सूरज,धर्मेंद्र,
अजीत व मनोज गौतम के साथ साथ संस्थाध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद उपस्थित रहे।संरक्षक ने बताया की इसी तरह के कार्यक्रम संस्था द्वारा प्रथम लाक डाऊन से ही किया जा रहा है और आग भी लाक डाऊन अवधि तक जारी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार