दिमाग ही नहीं दिल की सुने तभी अपने लक्ष्य तक पहुंचेगा युवा - अभिषेक सिंह

जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में अन्तर्राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दिवस के अवसर पर देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर एक सेमिनार आयोजित हुआ इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्षता एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने की एवंम मुख्य अतिथि आईएएस अभिषेक सिंह रहे।आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन बुके एवंम पुष्प देकर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया
स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि युवाओं से ही देश की प्रगति संभव है आज हमारे देश में लोकतांत्रिक मजबूती युवाओं की ही बदौलत है देश के निर्माण में युवाओं ने हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाई है एवंम निडरता के साथ कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं इसका साक्ष्य हमारे बीच इस कार्यक्रम में आईएएस अभिषेक सिंह आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के हाल में मौजूद हैं
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि देश के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है सबसे पहले हमें अपने दिमाग के साथ-साथ दिल की भी सुननी होगी यूपी,बिहार के हर युवाओं के पास यह हिम्मत ताकत एवम जज्बा है कि वह दुनिया के हर कोने में जाकर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर सकते है अगर हमारे अंदर किसी लक्ष्य को पाने का जुनून होगा तो उसमें कभी असफलता नहीं मिल सकती है
कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यासागर सोनकर ने अपने संबोधन में कहा युवाओं को राष्ट्र के निर्माण देश के प्रति मोहब्बत ताकत जज्बा एवं हौसला का होना आवश्यक है डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने अपने जीवन में दिल एवंम दिमाग दोनों का इस्तेमाल करके संघर्षी जीवन जीने के बाद भी वह देश में मिसाइल मैन के रूप में जाने गए उनकी सहनशीलता एवं उदारता ही सफलता का सही मार्ग दिखाती है आज भारत रक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी मजबूत हुआ है
कार्यक्रम अंत में आए हुए अतिथियों का प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर कार्यक्रम में राधेश्याम सिंह,गौरव सिंह,जेएमएस चेयरमैन जितेंद्र यादव,डॉ सुभाष सिंह,डॉ राकेश सिंह, डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ जीवन यादव,समाजसेवी सलमान शेख,डॉ नीलेश सिंह, समाजसेवी करन सिंह,डॉ अब्दुल हलीम हाशमी,डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ शाहिदा परवीन,डॉ प्रेमलता गिरी,डॉ डॉ ममता सिंह,डॉ कंचनलता,डॉ हिमांशी तिवारी,डॉ प्रवीण यादव,सुमित सिंह महाविद्यालय परिवार एवंम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने