नामांकन पत्रो की जांच के बाद जानें कितने पर्चे वैध मिले, कितने हुए खारिज


जौनपुर।नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत विधिमान्य उम्मीदवारों की संख्या के अंतर्गत नगर पालिका परिषद जौनपुर में अध्यक्ष पद के लिए 12, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 09, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 06, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 17, नगर पंचायत कचगांव में 23, नगर पंचायत जफराबाद में 10, नगर पंचायत खेतासराय में 11, नगर पंचायत मछलीशहर में 10, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 06, नगर पंचायत रामपुर में 21, नगर पंचायत बदलापुर में 29, नगर पंचायत केराकत में 13 कुल 167 उम्मीदवारो की संख्या है। 

जौनपुर नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 257,  नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 127, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 128, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 147, नगर पंचायत कचगांव में 103, नगर पंचायत जफराबाद में 53, नगर पंचायत खेतासराय में 74, नगर पंचायत मछलीशहर में 72, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 93, नगर पंचायत रामपुर में 114, नगर पंचायत बदलापुर में 132, नगर पंचायत केराकत में 66 कुल 1366 विधिमान्य उम्मीदवारों की संख्या अवशेष नामांकन है। 
सदस्य पद के लिए संवीक्षा के दौरान खारिज नाम निर्देशन पत्र नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 01 एवं नगर पंचायत मड़ियाहूं में 01 कुल 02 खारिज किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड