बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन खिलाड़ियों में दिखा उत्साह, विधायक व जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने 30 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल भी वितरित की।
विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि बदलापुर महोत्सव पिछले छह वर्षों से लगातार सफलता के साथ मनाया जा रहा है और अब सातवें वर्ष में यह और भव्य स्वरूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवा वर्ग में खेल भावना, अनुशासन और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष महोत्सव में विशेष रूप से परंपरागत जातियों व समुदायों जैसे लुहार, कहार, कुम्हार, हरिकार, मूसहर, मोची, भुज आदि को सम्मानित करने की पहल की गई है, जिससे समाज के सभी वर्गों को सम्मान का संदेश मिले।
विधायक ने बदलापुर महोत्सव में लगे बाल विकास विभाग के स्टाल का निरीक्षण किया और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कर उन्हें फल, वस्त्र व खिलौने वितरित किए। इस दौरान 11 लाभार्थियों को पोषाहार भी दिया गया। विधायक ने कहा कि बदलापुर महोत्सव अब प्रदेश स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुका है।
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस महोत्सव में 800 जोड़ों का विवाह समारोह सम्पन्न कराया गया, जो प्रदेश में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बदलापुर विधानसभा को विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी बनाते हुए भविष्य में बदलापुर को जिला बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मअनुशासन को भी विकसित करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से नियमित अभ्यास करने और जिले का नाम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का आह्वान किया।
महोत्सव के दौरान अग्रणी कृषकों को भी सम्मानित किया गया।
केला उत्पादन में छोटेलाल वर्मा, आशीष पांडेय, रामराज मौर्य, मुन्ना दुबे, गौरी शंकर, संजय सिंह, दिवाकर सिंह, रजनीकांत यादव, रामआसरे यादव, पंकज बिंद और अमर बहादुर यादव को सम्मानित किया गया।
राजपति को टमाटर उत्पादन, तथा विजय बहादुर सिंह को लौकी उत्पादन के लिए सम्मान प्राप्त हुआ।
साथ ही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत राज अहमद को बेकरी उद्योग स्थापित करने हेतु दस लाख आठ सौ रुपये का डमी चेक दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न कराया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और संभ्रांतजन मौजूद रहे।
महोत्सव स्थल पर पूरे दिन उत्साह, संगीत और सांस्कृतिक झंकार का माहौल बना रहा।
Comments
Post a Comment