ज्ञान संसकृति और दर्शन पर दिग्विजय रहे विवेकानन्द जी- डा सुधा सिंह




जौनपुर। जन शिक्षण संस्थान जौनपुर द्वारा संचालित व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र पर युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयन्ती मनायी गयी। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डा० सुधा सिंह ने स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत के ज्ञान, संस्कृति और दर्शन को विश्वभर में दिग्विजय कराने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सच्ची श्रद्वांजलि तभी होगी जब हम उनके विचारों को अपने जीवन मे आत्मसात करे। डा० सुधा सिंह ने स्वामी जी के एक स्लोगन का जिक्र करते हुए कहा कि "जब तक आप खुद पर विश्वास करना नही सीखेंगे, तब तक ईश्वर पर विश्वास नही कर सकते"" इसी क्रम मे कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव, सहायक कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्रा प्रशिक्षिका सुनीता शर्मा व साधना श्रीवास्तव ने भी स्वामी जी को पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि प्रगतिशील व प्रेरक विचारों को आत्मसात कर देश के युवा भारत को पुनः विश्व शिखर पर पहुंचा सकते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश