स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए जनपद में बनेगा कोर्ट - डीएम मनीष कुमार वर्मा


जौनपुर। जिलाधिकारी आवास पर आज  स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 25 बच्चों ने सहभागिता की ।इस प्रतियोगिता में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुरस्कार स्वरूप ट्राफी प्रदान की गई तथा इस प्रतियोगिता के आयोजन में आकांक्षा समिति की अध्यक्षता अंकिता राज और करण सिंह का विशेष योगदान है। करण सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ बच्चे रोड पर स्केटिंग का अभ्यास कर रहे थे और इसका वीडियो बनाकर मैंने अंकिता मैम को भेजा जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अंकिता राज द्वारा जिलाधिकारी आवास  में ही बच्चों के मनोबल बढ़ाने के लिए  स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। करण सिंह ने बताया कि  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही स्केटिंग कोर्ट जनपद में तैयार कर लिया जाएगा, जिससे इस खेल को बढ़ावा दिया जा सके  और प्रतिभाशाली बच्चों को मौका दिया जा सके।इस अवसर पर शिवम्, सतेन्द्र,आदित्य कर्तिकेश आदि उपस्थित थे जिन्होंने इस प्रतियोगिता में बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

Comments

Popular posts from this blog

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज