पूर्व सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर सपाईयो ने पत्रिका लेखिका का फूका पुतला
बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर एक पत्रिका में एक लेखिका द्वारा उनके उनके जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी छाप दिया और कार्टून से भी उनका मजाक उड़ाया गया। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके क्रम में समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता ‘ पंकज ‘और यूथ ब्रिगेड के नेता गुड्डू सोनकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सद्भावना पुल पर पत्रिका एवं लेखिका वाणी गुप्ता का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से कार्रवाई किए जाने की मांग की ,आनंद गुप्ता ने कहा कि ऐसे लोग एक निष्पक्ष पत्रकार नहीं है, यह लोग पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को समाज स्वीकार नहीं करेगा। इस अवसर पर धीरज बिन्द, रमेश मौर्य, प्रमोद यादव ,कृष्ण कुमार, प्रशांत जायसवाल, रवीश मौर्य समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment