डीएम ने बदलापुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने स्थानीय तहसील सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बीएलओ द्वारा अब तक की गई प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये उन्होंने बीएलओ द्वारा वितरित किये गये गणना प्रपत्रों, उनके संग्रहण तथा डिजिटाइजेशन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि गणना प्रपत्र वितरण और संग्रहण संबंधी कार्य में कुछ बीएलओ की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। इस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी बदलापुर को निर्देशित किया कि ऐसे बीएलओ को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए कार्य में गति लाने हेतु प्रभावी कदम उठाये जायं। जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित तकनीकी बिन्दुओं पर अधिकारियों एवं बीएलओ को विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम निर्वाचन नामावली में सम्मिलित होना सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण करें। साथ ही प्रपत्र भरवाकर उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र संग्रहीत करें जिससे उनके डिजिटाइजेशन का कार्य समय से पूर्ण हो सके। निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी प्रपत्रों की प्रविष्टि सुनिश्चित करना आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीएलओ, सुपरवाइजर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी