पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी


मछलीशहर,जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी किया गया। इस महत्वपूर्ण योजना का लाइव प्रसारण राजकीय कृषि बीज गोदाम दाउदपुर में किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान शामिल हुए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र किसान मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री अर्चना शुक्ला रहीं। उन्होंने मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में निरंतर प्रयासरत है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने किसानों को कृषि विभाग की अन्य योजनाओं, अनुदानों और तकनीकी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन व किसानों का आभार बीज गोदाम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम में एडीओ (एजी) राजीव पटेल, बीटीएम प्रमोद उपाध्याय, सुधाकर वर्मा, अभय मौर्या, अनिल, दिनेश गुप्ता, विजय मिश्र, पिन्टू मिश्रा सहित अनेक किसान व अधिकारी मौजूद रहे। वातावरण उत्साहपूर्ण रहा और किसानों ने लाइव प्रसारण बड़े ध्यान से देखा।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी