बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज के छात्राओं ने इंदिरा मैराथन में फिर से लहराया परचम



यह सफलता क्षेत्र के अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी: कृपाराम मिश्र

थरवई/ बुधवार को बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज बिगहिया थरवई प्रयागराज की छात्रा शिप्रा कुमारी ने सातवां स्थान प्राप्त किया वहीं रेशमा ने भी 18वां स्थान प्राप्त किया। यह इंदिरा मैराथन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि ही नहीं बल्कि यह छात्राओं की कड़ी मेहनत व सच्ची लगन को दर्शाता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर प्रयागराज में 19 नवंबर को भव्य इंदिरा मैराथन का आयोजन किया जाता है इसमें देशभर के धावक भाग लेते हैं इस इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता में बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज की छात्रा शिप्रा कुमारी ने सातवां  व रेशमा ने 18वां स्थान हासिल कर वास्तव में सराहनीय कार्य किया है। यह इंदिरा मैराथन न सिर्फ खेल का उत्सव है बल्कि देश की एकता और फिटनेस का प्रतीक भी बन चुका है। इस भव्य जीत की खुशी में बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र विक्रम सिंह ने दोनों छात्राओं को इस जीत की खुशी में उनकी इस कड़ी मेहनत की सराहना की। वहीं सचिव माधुरी सिंह ने भी खुशी जहिर करते हुए ढेर सारी बधाइयाँ दीं। उसी क्रम में अध्यक्ष कृपा राम मिश्र ने भी बीए तृतीय वर्ष की दोनों छात्राओं शिप्रा कुमारी और रेशमा को धन्यवाद आभार प्रकट किया और बताया की आज के यह बच्चे आगे देश का भविष्य बनेंगे। इस क्रम में डॉ सीमा सिंह, डॉ बबिता सिंह, बीपीएड विभागाध्यक्ष डॉ वी डी सिंह ने भी खुशी जहिर की और बताया की आज यह बच्चे कॉलेज के साथ अपने डिपार्ट व माता पिता का नाम रोशन कर रहे वही राम प्रसाद, परवीन जहां, डॉ राम कैलाश यादव, डॉ करुणेश शुक्ला, सूर्य मणि एवं कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह ने भी इस जीत की खुशी पर उनकी मेहनत की सराहना की एवं सत्य नारायण मिश्रा सहित सभी कॉलेज परिवार ने बधाई देते हुए ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

 कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी