मीडिया के साथ मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान ने किया ओरिएंटेस बैठक


जौनपुर। जज कालोनी मे पत्रकारो के साथ मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान ने सरजू प्रसाद शैक्षिक समाजिक एवं संस्कृतिक संस्था कार्यालय पर एक बैठक किया गया जिसमे जिला समन्नवयक मनोज कुमार पाल ने सन्सथा का परिचय देते हुए कहा की संस्था शिक्षा,स्वाथ्य,मनरेगा,आयुष्मान,बाल श्रम मुद्दो पर कर्ययोजनाओ पर काम करती है। मीडिया जनो के साथ बिस्तार से परिचर्चा की गयी  जिसमे श्रमिको को योजनाओ से जोड़ने हेतु पत्रकारो से सहयोग की अपील किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये  संस्था द्वारा चयनित चैम्पियन पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय एवं बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान कवच के मास्टर ट्रेनर संजय उपाध्याय ने कहा की संस्था शिक्षा,स्वाथ्य,मनरेगा बालश्रम,आयुष्मान सामुदायिक जागरुकता  संस्था के माध्यम से बदलाव हेतू कमजोर तपके के लोगो को लाभ दिलाना मकसद है ताकी समाज मे समान अवसर सबको उपलब्ध हो सके संस्था इसी नेक उद्देश्यों पर कार्य कर रही है। जनपद मे इनका कार्य सराहनीय है कार्यक्रम आयोजक ने सभी पत्रकारो का आभार जताते हुए संस्था के सहयोग हेतू पत्रकारो से परिचर्चा किया सहयोग करने हेतू आभार जताया और कहा की बगैर पत्रकारो के सहयोग के श्रमिको को लाभ दिलाना मुस्किल है पत्रकारो का सहयोग मिलेगा तो श्रमिको का काम आसान हो जायेगा सभी पत्रकारो का सहयोग हेतू आभार ब्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल