सरदार पटेल की जयंती को पीयू ने एनएसएस के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया

 

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के तत्वाधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, एनसीसी के कैडेट्स एवं छात्रों को राष्ट्रीय एकता दिवस  शपथ दिलाई। और अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय एकता बनाये रखने का संदेश सभी कैडेटो को दिया। साथ ही यह भी कहा कि समाज को एक कड़ी में पिरोने के लिए एन एस एस की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिये।  इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना राकेश कुमार यादव छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अजय द्विवेदी, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक  वी.एन. सिंह, सहायक कुलसचिव अमृत लाल पटेल, अजीत सिंह, बबिता सिंह, प्रो देवराज सिंह, प्रो. वी. डी. शर्मा, डॉ के.एस. तोमर, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक , कर्मचारी, एनएसएस के स्वयंसेवक, एनसीसी के कैडेट्स, सुरक्षाकर्मी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया