निर्वाचन नामावली जन सामान्य के निरीक्षण हेतु पहुंची मतदेय स्थलो पर - एडीएम वित्त


जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन अर्हता तिथि 01 जनवरी 24  के आधार पर जनपद में अवस्थित समस्त 09 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो यथा 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगराबादशाहपुर, 369-मछलीशहर, 370-मडियाहू, 371-जफराबाद एवं 372-केराकत की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 23 जनवरी 24 को समस्त मतदेय स्थलों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर कर दिया गया है। निर्वाचक नामावली जन सामान्य के निरीक्षण हेतु उक्त स्थलों पर एक सप्ताह की अवधि तक निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि 27 अक्टूबर 23 को आलेख के प्रकाशित निर्वाचन नामावली में जहां पुरुष मतदाता की संख्या 1819234, महिला मतदाता की संख्या 1667708, तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 154 तथा कुल मतदाताओं की संख्या 3487096 रही, वही 23 जनवरी 24 को अंतिम प्रकाशित निर्वाचन नामावली में कुल मतदाताओं की संख्या 3510348 रहा जिसमें पुरुष मतदाता 1823629, महिला मतदाता 1686573, और तृतीय लिंग मतदाता 146 रहे पुनरीक्षण अवधि में कल बढ़े मतदाता 139216 रहे तथा विलोपित मतदाता 124331 रहे।  
इसी प्रकार 27 अक्टूबर 23 को प्रकाशित निर्वाचन नामावली में 70 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 182115, 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाता 6708, ईपी  रेशियो 66.82 और जेंडर रेशियो 916 था जबकि  23 जनवरी 24 को अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली में 70 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 181380, 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 41235, ईपी रेशियो 67.26 तथा जेंडर रेशियो 925 रहा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

दीवानी बार के चुनाव में सुबाष चन्द यादव अध्यक्ष और रणविजय यादव मंत्री चुने गए यहां भी दिखा पीडीए का दम

यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल इन आठ जिलो के बदले गए पुलिस अधीक्षक, जानें किसे कहां भेजा गया