निराश्रित लाशों के दाह संस्कार को लेकर सीएम योगी ने जाने क्या दिया आदेश



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निराश्रितों और अति निर्धनों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए अंत्येष्टि हेतु पांच हजार रुपए दिए जाने का शासनादेश जारी किया है। माना जा रहा है कि नदियों के किनारे उतराते शव की खबर पर मुख्यमंत्री ने यह आदेश दिया है। क्योंकि कोरोना संकट के दौरान निराश्रितों व अति निर्धनों की सुधि लेना वाला कोई नहीं है। ऐसे में उनके सामने अंतिम संस्कार करने के लिए भी पैसे नहीं हैं। माना जा रहा गंगा में उतराने वाले शवों को देख मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अति गरीब व निराश्रितों के शव होने की संभावना पर निराश्रितों व अति गरीबों को अंत्योष्टि के लिए पांच हजार रुपए दिए जाने का निर्देश दिया है। उम्मीद है कि इससे अब गंगा में प्रभावित किए जाने वाले शवों पर रोक लग सकेगी। वहीं जानकारों की मानें तो कोरोना से मर रहे संक्रमितों के परिजन भी लाश लेने में परहेज कर रहे हैं। ऐसे में इन लाशों को जलाने के जिम्मा प्रशासन पर आ जाता है। प्रशासन लाश जलाने की जगह दफनाकर अपने दयित्वों से इतिश्री कर लेते हैं। इस पर भी रोक लग सकती है 

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा