शहरी ठेला खुमचा लगाने वालों को 10 हजार रुपये रिण की व्यवस्था



 जौनपुर । कोविड-19 लॉकडाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं के आर्थिक उत्थान के लिए सरकार पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजनान्तर्गत जनपद के सभी नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में संचालित है। परियोजना डूडा अनिल कुमार वर्मा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में शहरी क्षेत्र के फुटपाथों में अपनी दुकाने लगाकर जीवन निर्वाह करने वाले पथ विक्रेताओं को एक मुश्त दस हजार रूपये बतौर ऋण दिये की व्यवस्था है। केन्द्र सरकार द्वारा ऋण धनराशि पर ब्याज में सात फीसद की सब्सिडी भी दिये जाने का प्राविधान है। जिले इस योजना के अन्तर्गत अब तक 2254 पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण हो चुका है। इनमें से 1333 का डाटा ऑनलाइन हो गया है। डूडा के परियोजना अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि 20 लाभार्थियांें के खाते में दस-दस हजार रूपये का बैंक ऋण दिया जा चुका है, जिसे उनके द्वारा 12 महीनों के आसान किश्तों में वापस करना होगा। उन्होंने बताया कि यदि इस योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करने वाला लाभार्थी अपने ऋण के किश्तों की अदायगी ऑनलाइन पेमेण्ट के द्वारा करता है, तो उसे किस्तों पर 100 रूपये का कैशबैक भी मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया