सीईआईआर पोर्टल से साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता, 75 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे


जौनपुर। साइबर क्राइम थाना जनपद पुलिस टीम ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल के माध्यम से बड़ी सफलता हासिल करते हुए 75 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए हैं। बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित बाजार कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर गई। साइबर क्राइम थाना जौनपुर द्वारा अब तक कुल 1019 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं, जो जिले में साइबर क्राइम पुलिस की प्रभावी कार्यशैली को दर्शाता है।
साइबर क्राइम थाना को प्राप्त प्रार्थना पत्रों एवं सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर पुलिस टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए हुए 75 मोबाइल फोन ट्रेस किए। इनमें से 20 मोबाइल फोन अन्य राज्यों दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और राजस्थान से तथा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, प्रतापगढ़, बलिया, भदोही और उन्नाव जनपदों से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
बरामद मोबाइल फोन में वन प्लस, वीवो, रेडमी, ओप्पो, रियलमी, टेक्नो, पोको, नोकिया और सैमसंग जैसी प्रमुख कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं। सभी मोबाइल फोन का वितरण अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं नोडल साइबर क्राइम आयुष श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम द्वारा मोबाइल स्वामियों को किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने आमजन से अपील की कि मोबाइल फोन गुम होने की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराएं और सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत करें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के प्रति जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें दर्ज करें।
नववर्ष के अवसर पर अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

पंचायत चुनाव की सरगर्मियां चरम पर: मतपेटिकाएं ब्लॉक पहुंचीं, गांवों में शुरू हुआ जोरदार प्रचार