जौनपुर जिला कारागार में शराब के नशे में बंदी रक्षक का हंगामा, मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि, विभागीय कार्रवाई शुरू


जौनपुर। जिला कारागार में बुधवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर तैनात एक बंदी रक्षक ने कथित रूप से शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। आरोपी बंदी रक्षक की पहचान अजीत कुमार वर्मा के रूप में हुई है, जिसको लेकर जेल प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रत्यक्ष सूत्रों के अनुसार, बंदी रक्षक अजीत कुमार वर्मा ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में था और उसने काफी देर तक अनुशासनहीन व्यवहार किया। हंगामे की स्थिति को देखते हुए जेल प्रशासन सक्रिय हुआ और देर रात करीब 10 बजे उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में बंदी रक्षक के मुंह से शराब और गुटखा की तेज गंध आने का उल्लेख किया है, जिससे नशे की पुष्टि हुई। इस रिपोर्ट के बाद मामले ने और गंभीर रूप ले लिया है।
वहीं दूसरी ओर, जेल प्रशासन द्वारा आरोपी बंदी रक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर जेलर अजय कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद जिला कारागार की सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, जिसे लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

पंचायत चुनाव की सरगर्मियां चरम पर: मतपेटिकाएं ब्लॉक पहुंचीं, गांवों में शुरू हुआ जोरदार प्रचार