आईपीएल 2026 में चयनित हुए मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र रवि सिंह

जौनपुर।मऊ जनपद की इमिलिया ग्राम सभा निवासी रवि सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट क्रिकेट प्रतिभा के बल पर क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की नीलामी में उनका चयन राजस्थान रॉयल्स टीम द्वारा 95 लाख रुपये की बोली पर किया गया है। यह उपलब्धि न सिर्फ रवि सिंह बल्कि उनके परिवार, गांव, जनपद और शिक्षण संस्थान के लिए भी गर्व का विषय है।

23 मई 2001 को पृथ्वीराज सिंह के घर जन्मे रवि सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट में निरंतर परिश्रम किया। उन्होंने मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में अध्ययन के दौरान क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बनाई। वर्तमान में वह रेलवे विभाग में सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, लेकिन खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और अनुशासन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।

रवि सिंह की इस सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय और क्षेत्र दोनों के लिए गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रवि सिंह की सफलता यह संदेश देती है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन से राष्ट्रीय मंच तक पहुंच सकते हैं। रवि सिंह आज के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

इस उपलब्धि के पीछे मोहम्मद हसन क्रिकेट अकादमी, वरिष्ठ कोच मोहम्मद शफीक किरमानी तथा पूरी प्रशिक्षण टीम के निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

आईपीएल 2026 के आगामी मुकाबलों में रवि सिंह राजस्थान रॉयल्स की ओर से मैदान में उतरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर संपूर्ण कॉलेज परिवार, जनपदवासियों एवं खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, कई मामलों का त्वरित निस्तारण*