शिराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन ने गोगामेड़ी के श्रद्धांजलि लिए सभा आयोजित किया


जौनपुर।शिराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन द्वारा टीडी पीजी कॉलेज के महाराणा प्रताप सिंह मैदान में स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपूत करणी सेना के श्रद्धांजलि के लिए शोक सभा आयोजित की गई, मौजूद सभी लोगों ने चित्र  पर पुष्प अर्पित किया व मौन रखकर कर श्रद्धांजलि अर्पित किया, पिछले दिनों करणी सेना  के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, शोक श्रद्धांजलि में एमडी शिराज, शुभम यादव, मोहम्मद नदीम अधिवक्ता, सौरभ सिंह, शिवम यादव, आर्यन सिद्दीकी, अवनीश यादव अधिवक्ता, सावंत सिंह, लाल चंद चौरसिया,  मोहम्मद शाहील, राज कुमार यादव, नबी अहमद, नितेश सिंह, अमित सिंह, सचिन यादव, पवन यादव, मोनू सिंह, सागर सिंह महबूब ख़ान, आतिफ लारी, तैय्यब खान, अभिषेक सिंह रघुवंशी, भैया लाल, आदि लोगो ने श्रृद्धांजलि अर्पित किया।

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प