विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में बच्चे दिखाए अपने हुनर, विभिन्न बिषय के 80 मॉडल प्रस्तुत किए,जानें कौन रहा फस्ट


जौनपुर।जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता नगर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव रंजन कुमार मिश्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के द्वारा इस प्रदर्शनी में लगे सभी मॉडलों का निरीक्षण कर छात्रों से उनके मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी प्रतिभा को देखकर मुझे अपने पढ़ाई के दिन याद आ गए आप में से ही कोई इसी तरीके से वैज्ञानिक या चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी योग्यता को साबित कर सकता है, उन्होंने जिला विज्ञान क्लब के समन्यवक विपनेश श्रीवास्तव से कहा कि इन सब छात्रों को अगर इनके मॉडल में कुछ नया करने के लिए इन्हें आर्थिक सहयोग की जरूरत पड़ती है तो मुझे बताएं मैं अपने स्तर से उन्हें उनकी मदद करने का प्रयास करूंगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया और उन्होंने कहा कि जो  छात्र आज अगर असफल हुए हैं या शीर्ष स्थान नहीं प्राप्त किए हैं वह निराश न हो आगे की अन्य प्रतियोगिताओं में अपने में सुधार करें और आगे प्रतियोगिता में प्रतिभा करने का और बेहतर प्रयास करें।
 प्रधानाचार्य डॉ0 जंग बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं की इस अच्छे कार्य के लिए उन्हें बधाई दिया और अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया कि सभी अपने व्यस्ततम कार्यों से समय निकालकर इस कार्यक्रम में पहुंचे और छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किये। इसके लिए सभी को हृदय से धन्यवाद दिया।
इस प्रतियोगिता में जनपद के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों पर लगभग 80 मॉडल प्रस्तुत किया। इनके मूल्यांकन का कार्य वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 ज्ञानेंद्र कुमार आई टी डिपार्मेंट, डॉ0 अजय कुमार मौर्य असिस्टेंट प्रोफेसर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, दीप्ति पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट डॉ विजय बहादुर मौर्य, असिस्टेंट प्रोफेसर फार्मेसी डिपार्मेंट द्वारा किया गया।
सभी ने छात्र-छात्राओं के मॉडल का मूल्यांकन कर अपना निर्णय दिया, जिसमें प्रथम स्थान आयुष सिंह जी लिट्रा स्कूल, द्वितीय स्थान अभय पटेल जनक कुमारी इण्टर कॉलेज, तृतीय स्थान रिया यादव जनक कुमारी इण्टर कॉलेज तथा दो सांत्वना पुरस्कार अंकित यादव, विनीत यादव गुलाबी देवी बालिका इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार की धनराशि उनके बैंक खाते में जिला विज्ञान क्लब द्वारा भेजा जाएगा। समन्यवक द्वारा प्रथम 15 स्थान प्राप्त छात्रों को मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में 14 दिसम्बर 2023 को प्रतिभाग करने के लिए सूचित कर दिया गया। कार्यक्रम में अनेक विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। जनक कुमारी इंटर कॉलेज के विजेंद्र प्रसाद जवाहर सरोज, तेज बहादुर प्रजापति, रमेश यादव यतिन सिंह, मोहम्मद जकरिया, विशाल यादव, शिखा सिंह, संयुक्त लता आदि ने रजिस्ट्रेशन एवं प्रमाण पत्र तैयारी में अपना अमूल्य सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान क्लब के समन्यवक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त