फसलों की स्थिति का निर्धारण करने के लिये हो रहा सर्वे से अनुदान स्कीम व निर्णयों का लाभ पहुंचाने में मिलेगी मदद - डीएम


जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा गुरुवार को सदर तहसील के खोरवा गांव में एग्री स्टैक योजनान्तर्गत कराए जा रहे डिजिटल क्रोप सर्वे (ई-पड़लाल) का निरीक्षण  किया गया, उन्होंने किसानों को बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण फसलों में होने वाले नुकसान से बचाने और किसानों तक सरकारी अनुदान, योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए सरकार डिजिटल क्रोप सर्वे (ई-पड़ताल) करा रही है। उद्देश्य यह है कि संबंधित डाटा की वास्तविकता का निर्धारण कर एक एकल सत्यापित स्रोत के रूप में ऐसे ईकोसिस्टम व डाटा वेस को विकसित किया जाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर रियल टाईम में स्थितियों का आंकलन किया जा सके, इसी तरह उपयुक्त योजना तैयार की जा सकें, इसके आधार पर विभागों द्वारा किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने, फसलों के मूल्य के निर्धारण में मदद समेत कई महत्वपूर्ण आकड़ो की जानकारी मिल सकेगी। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर आर.डी पुण्डीर, जनपद मास्टर ट्रेनर उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव, तहसील मास्टर ट्रेनर नायब तहसीलदार विक्रम पासवान, सर्वेयर, सुपरवाइजर, वेरिफायर, एडीओ एजी. आशीष त्रिपाठी आदि मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षक परिवार हत्या काण्ड का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया आरोपी भी गिरफ्तार हो गया,जानिए घटना का असली कारण

जानिए कोर्ट ने थानाध्यक्ष सहित 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश क्यों दिया

मारपीट में युवक घायल, गोली मारने का आरोप, जौनपुर में देर शाम हुई घटना