पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह को वितरित किया ऋण


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 'पीएम स्वनिधि' एवं 'स्वयं सहायता समूह ऋण योजना' के अंतर्गत 11,000 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया। उन्हें ई स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से किया जा रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष अतुल कुमार गोयल ने कहा कि पीएनबी 10 हजार से अधिक शाखाओं से सेवा दे रहा है। बैंकिंग की 12 प्रतिशत सेवा पीएनबी दे रहा है। पीएम स्वनिधि योजना में प्रदेश में 2 लाख से अधिक वेंडर्स को लोन दिया है। वेंडर्स को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ें इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म बनाया गया है। पीएनबी यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर की सीमा दीक्षित, सुनील तिवारी गोरखपुर, शिवम निषाद रायबरेली, अमेठी की आलिया, कन्नौज के अजीत कुमार और जय भोले व महिला स्वयं सहायता समूह को भी लोन का चेक वितरित किया।

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद