एस पी जौनपुर ने फिर थाना प्रभारियों का किया तबादला,जानें कौन कहां गया

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए सात थाना प्रभारियों का स्थानान्तरण कर दिया है। कुछ का कद घटाया तो कुछ का रूतबा बढ़ाया है। क्रम में थाना केराकत प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी को शाहगंज थाना का प्रभार दे दिया है। राजेश यादव एसओ खेतासराय, योगेंद्र सिंह थानाध्यक्ष खुटहन, राम सरीख एसओ जलालपुर, जयप्रकाश यादव प्रभारी निरीक्षक केराकत, रमेश यादव विवेचना सेल,देवानंद रजक विवेचना सेल,दिव्य प्रकाश सिंह प्रभारी एसओजी द्वितीय, चंदन कुमार राय एसओ रामपुर, गोविंद देव मिश्र एसओ बरसठी, रमेश कुमार थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर,दिनेश कुमार को प्रभारी साइबर सेल थाना पद पर नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानान्तरित को तत्काल प्रभाव से नयी तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम