ब्लॉक स्तरीय कुश्ती व जूडो प्रतियोगिता हुई संपन्न



घटनाएं अखबार, सोरांव / प्रयागराज
  शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता उ प्रा विद्यालय मलाकचौधरी  में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज  देवब्रत सिंह के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव  सुमन मिश्रा के निर्देशानुसार जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में कुश्ती और जूडो की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे कुश्ती बालक वर्ग में 25 किलो आनंद उ प्रा वि मलाकचौधरी प्रथम, 30किलो आयुष प्रथम, 35 किलो सूर्या प्रथम,
40 किलो अब्दुल्ला प्रथम, 45 किलो अर्जुन प्रथम तथा बालिका वर्ग में 25 किलो राधिका प्रथम, 30 किलो सुनैना प्रथम, 35 किलो मीना प्रथम,
 40 किलो जायरा प्रथम, 45 किलो प्रिया प्रथम रही। निर्णायक दयानंद मिश्र, सावित्री यादव संतोष कुमार, माया यादव प्रभाकर मौर्य,
रणविजय सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्र, साधना यादव, वासुदेव, राजेश कुशवाहा, निशा पांडेय, नवरेज आलम रहे। उ प्रा विद्यालय मलाकचौधरी की समस्त सहायक अध्यापिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।
तथा 21जुलाई को ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय भदरी में होगी तथा तहसील स्तरीय बालक कुश्ती प्रतियोगिता जगपति देवी इ का उड़ाईसान एवं बालिका वर्ग स्टैंडर्ड इ का मऊआइमा में होगी एवं जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता बालक/बालिका एंग्लो बंगाली इ का प्रयागराज में होगी

    कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

जौनपुर में ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर घायल

जीएमआर वारालक्ष्मी फाउंडेशन की चेयरमैन के जन्मदिन पर बच्चों को मिला उपहार