पीयू परिसर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू


मूल्यांकन कार्य में तेजी लाने का परीक्षा नियंत्रक का निर्देश

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के पाठ्यक्रम की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य सोमवार से शुरू हो गया। समय पर रिजल्ट प्राप्त हो इसके लिए यह कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया गया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह,  मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी डा. अमरेंद्र सिंह ने विधि विधान से पूजन कर मूल्यांकन कार्य शुरू कराया।
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने समय से रिजल्ट देना का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की प्राथमिकता समय से परिणाम देने की है। ऐसे में मूल्यांकन तेजी से कराए जाएं । परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कॉपियों का मूल्यांकन में पारदर्शिता बरती जाए। बाहर के परीक्षकों को अभी से बुलाना शुरू करें ताकि समय से कापियों का मूल्यांकन हो सके। साथ ही परीक्षकों से भी मूल्यांकन कार्य में तेजी लाने के लिए दवाब केंद्र प्रभारी बनाएं। मूल्यांकन केंद्र प्रभारी डा अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हर हाल में समय से परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। सभी परीक्षकों को फोन करके बुलाया जा रहा है। परीक्षा के बाद कापी आने और प्रक्रिया पूरी करने के बाद परीक्षकों को सूचित कर दिया जाएगा ताकि रिजल्ट निकलने में विलंब ना हो सके। इस अवसर पर डा. प्रवीण सिंह, रघुनंदन यादव, लालबहादुर आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया