विश्वविद्यालय कर्मचारी के निधन पर शोक सभा कर दी गयी श्रद्धांजलि

 


 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग में तैनात  नैतिक लिपिक डॉक्टर संजय श्रीवास्तव का वाराणसी में इलाज के दौरान निधन हो गया। डॉ संजय श्रीवास्तव के निधन से विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ पड़ी। कुलपति प्रो टी एन सिंह ने  अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ श्रीवास्तव का निधन विश्वविद्यालय के लिए  बड़ी क्षति है। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि डॉ संजय श्रीवास्तव अनुशासित कर्मचारी के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे इंसान थे। अपने कार्यालय दायित्वों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे।
विश्वविद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित कर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एम के सिंह, परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, रामजी सिंह, स्वतंत्र कुमार, प्रमोद कौशिक समेत तमाम लोग उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया