भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के रजत जयंती वर्ष पर पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न



डॉ. बिंदु विश्वकर्मा और डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया सम्मानित

फाफामऊ (प्रयागराज)।
शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के रजत जयंती वर्ष पखवाड़ा के अवसर पर फाफामऊ क्षेत्र स्थित विनीता हॉस्पिटल में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विनीता हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. बिंदु विश्वकर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए क्षेत्रीय पत्रकारों को उपहार एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. बिंदु विश्वकर्मा ने पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह उपहार देकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है। पत्रकार समाज का आईना होते हैं। वे अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर समाज में एक विशिष्ट पहचान बना रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि संगठन सदैव पत्रकारों के अधिकारों एवं समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। उन्होंने सभी पत्रकारों को रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं दीं और संगठन की आगामी योजनाओं की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगापार जिलाध्यक्ष श्याम कृष्णा पिंटू शुक्ला ने की। उन्होंने संगठन की उपलब्धियों और एकजुटता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महासंघ पत्रकारों की आवाज़ को हर स्तर पर मजबूती से उठाता रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनीता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बिंदु विश्वकर्मा, राष्ट्रीयसंयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय, जिलाध्यक्षजमुनापार राजेंद्र कुमार पांडे, जिलाध्यक्ष गंगापार श्याम कृष्णा पिंटू शुक्ला, संगठन के संरक्षक बी.डी. शुक्ला, कृष्ण कुमार गिरी, सज्जन द्विवेदी,  आर डी वर्मा, रामकुमार प्रजापति, जितेंद्र शुक्ला, अश्विनी मिश्रा, मो. गुलजार अहमद, मो  सलमान, डी.के. यादव, सुशील मोदनवाल, बृजेश कुमार आनंद, कृष्ण कुमार यादव, कृष्ण मोहन मौर्य सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित पत्रकारों भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ संघ की ओर से संयुक्त रूप से सम्मान पत्र वितरित किए गए


   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*

जौनपुर में ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर घायल