बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थापना दिवस पर शाखा प्रबंधक के द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया गया


थरवई (प्रयागराज) /  शनिवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की पडिला शाखा का 118वां स्थापना दिवस समारोह भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया  इस अवसर पर  पूरे बैंक परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था जिससे पूरे वातावरण में उत्सव की झलक दिखाई दी।  बता दें कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थापना वर्ष 1908 में गुजरात के बड़ौदा शहर में तत्कालीन महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय द्वारा की गई थी। आज यह बैंक देश-विदेश में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जाना जाता है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। स्थापना दिवस के मौके पर बैंक ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक जरूरतमंद लोगों को उपहार वितरित किए साथ ही बैंक के अधिकारियों ने क्षेत्रीय पत्रकारों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन रीजनल मैनेजर मनोज कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। समारोह में बैंक की शाखा प्रबंधक प्रियंका, विपिन कुमार व नवीन कुमार की ओर से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति में क्षेत्र के पत्रकारों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम कृष्णा पिंटू शुक्ला, राजेंद्र कुमार पांडे, संरक्षक के.के. गिरी, सज्जन द्विवेदी, अशोक कुमार मिश्रा, बिंदु गुप्ता, के.के. यादव, मो गुलफाम अहमद, बृजेश आनंद, कृष्ण मोहन मौर्य, कमल राज साहू सहित कई सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने बैंक की इस सामाजिक पहल की सराहना की और आभार जताया।


    कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*

जौनपुर में ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर घायल