सोलर लाइट लगवाने पर मार्निग वाकर्स टीम के लोगो ने इस विधायक के प्रति जताया आभार



जौनपुर। जफराबाद विधान सभा क्षेत्र के विधायक जगदीश नारायन राय द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित रामनगर भरसड़ा में डाॅ विजय सिंह के आवास पर सोलर लाइट लगवाया है। विधायक द्वारा अपने पुराने सम्बन्धो को देखते हुए डाॅ विजय सिंह को मुहैया कराई गई सुविधा के लिए स्व पं. चन्द्रेश पीठ के चेयरमैन डाॅ पीसी विश्वकर्मा सहित सदस्य गण इन्द्र भुवन सिंह,कपिल देव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब, दया सागर राय, अखिलेश श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे, राम दयाल द्विवेदी, फूलचंद भारती, रबी श्रीवास्तव के साथ साथ डाॅ विजय सिंह ने आभार व्यक्त किया और कहा कि विधायक ने अपने पुराने संबधो का निर्वहन किया है इसलिए प्रशंसनीय है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम